न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों में झारखंड के मौसम में काफी ट्विस्ट नजर आ रहा हैं. मौसम में हो रहे अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा हैं. जहां सर्दियों के मौसम में आमतौर पर ठंड का माहौल होता है, वहीं इस बार तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक बढ़ चुका हैं. इससे लोगों को दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जबकि सुबह में हल्की ठंड बनी हुई हैं.
रविवार को रांची का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक हैं. आमतौर पर फरवरी के पहले सप्ताह में रांची का न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता हैं. वहीँ अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक हैं. चाईबासा और जमशेदपुर का तापमान रविवार को 32 डिग्री सेल्सियस से आसपास दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री तक अधिक हैं. दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं सरायकेला में तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि बहुत ही असामान्य हैं.
जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. रांची का न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीँ मंगलवार और बुधवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन आने वाले दिनों में धूप और गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही हैं. इसके अलावा सुबह के समय कोहरा या धुंध का दृश्य बने रह सकते है, जिससे लोगों को सुबह यात्रा में परेशानी हो सकती हैं.