राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के संत नरसिंह आश्रम प्ररिसर में शनिवार को अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा (हलवाई समाज) के तत्वावधान में श्री श्री गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. साथ ही समाज का 14वां वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह भी उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया.
इस अवसर पर नरसिंह आश्रम मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ गोविंद जी की विधिवत पूजा-अर्चना व झंडोत्तोलन से की गयी. जिसे पुरोहित ने वैदिक विधियों से संपन्न कराया.पूजा के बाद विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वैश्य सभा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता ने किया.
मौके पर समाज की एकता,विस्तार व अपनी सामाजिक परंपरा के विकास को लेकर चर्चा किया गया. जहां समाज के वक्ताओ ने समाज में नशा,जुआ,व घरेलु हिंसा जैसे सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील किया. साथ ही समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने हेतु अपील किया. इसके साथ ही जिले में ओबीसी सीट शून्य होने को लेकर सरकार से ओबीसी सीट लागू करने की अपील की गई.
मौके पर सामाजिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. मौके पर सम्बोधन करते हुए मनोहरपुर-आनंदपुर संभाग के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता में सम्बोधन करते हुए कहा की किसी भी समाज का विकास तभी संभव है, जब वह संगठित हो,संगठन में ही शक्ति है. उन्होंने महिलाओं को सामाजिक बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया. साथ ही शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा वह कुंजी है जिससे समाज में बदलाव आता है बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें, जिससे वे एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें और समाज के लिए उपयोगी बने.बाबा गणिनाथ के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया.
मौके पर समाज के बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही मेट्रिक-इंटर में बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर महिलाओ का पासिंग बॉल,म्यूजिक चेयर, पुरुषो का हंडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर केदार प्रसाद गुप्ता,मदन लाल साह,सुरेश लाल साह,महेन्द्र लाल साह,अनिल साह,रजनीश साह,ननका प्रसाद गुप्ता, उषा देवी, समेत मनोहरपुर,आनंदपुर, सोनुआ, जराइकेला, चिड़िया,ओडिसा से भी समाज के लोग मौजूद थे.