नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी का झारखंड क्षेत्र दौरा चल रहा है! इस क्रम में पर्यटन भवन गुमला में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, गणेश राम भगत ने कहा हमारे आदिवासी समाज में अराजकता है, आदिवासी समाज एकजुट नहीं हो रहे हैं,भारत में एकजुट होकर हम लोगों को एकता का परिचय देना होगा , तभी हमारे समाज में हो रहे धर्मांतरण और मतांतरण को रोक सकते हैं,जो आदिवासी अपना मूल -रीति विधि ,संस्कृति ,रुधिवादी ,परंपरा ,पुरखों से मिला हुआ विरासत को छोड़ चुके हैं ,वह आरक्षण का हकदार नहीं है! जो कि इन लोगों का डिलिस्टिंग होना बहुत जरूरी है, तभी यहां के मूल आदिवासियों को आरक्षण का लाभ मिल पाएगा और जो धर्मांतरण मतांतरण हो रहा है वह भी रुक जाएगा, मौके पर जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक राजवेल उराव , सह संयोजक दिनेश लकड़ा ,जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत सदस्य सनि टोपो , बनवासी कल्याण केंद्र के विभाग संगठन मंत्री खेदुनायक ,युवा प्रमुख फसिया पंचायत के मुखिया नरेश उरांव , राजू उरांव ,अमरमणि उराव अनिता उराव, सोनामनी उराव, नरेश कुमार ,महेंद्र राव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: मधेशिया समाज का वार्षिकोत्सव आयोजित, कुल देव गणिनाथ पूजा का जन्मोत्सव मनाया गया