झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2025 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोड़ूबांधा पहुंच कर रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि
कल्पना सोरेन से साथ परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्वी सिंहभूम के घोड़ाबांधा पहुंचकर पूर्व शिक्षामंत्री रामदास सोरेन को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने रामदास के पैतृक आवास पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर दिवगंत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ उन्होंने रामदास सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित किये. हेमंत सोरेन ने परिजनों को ढांढस भी बंधाया.
बता दें कि 15 अगस्त को रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. वह अपने निवास स्थान पर बाथरूम में गिर गये थे, जिससे उनका ब्रेन डेड हो गया था. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया जहां अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जिस समय रामदास सोरेन का निधन हुआ था, उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के संस्कारों का निर्वहन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: भारत और चीन ने सीधी उड़ानें और सीमा व्यापार के साथ शुरू की रिश्तों की नई शुरुआत!