अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के सिंजो गांव पूरी तरह से जालमग्न हो गया है जिसके कारण 450 घरों के लोगों का प्रखंड मुख्यालय सहित आने जाने का आवागमन पूरी तरह से टूट गया है, जहां सिंजो गांव के स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने सहित गांव के लोगों को रंका बजार जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गांव के लोग जान हथेली पर लेकर पानी के बीच से होकर जरुरी काम करने को विवश हैं.
सिंजो गांव के लोगों का कहना है कि हर वर्ष बरसात के मौसम के बाद पूरा गांव पानी में डूब जाता है. प्रखंड के अधिकारियों से लेकर गढ़वा जिला प्रशासन तक आवेदन देकर डूब क्षेत्र को लेकर ध्यान आकर्षित कराया जाता है, लेकिन लेकिन कभी कोई ठोस पहल नहीं होती. वहीं ग्रामीणों की मानें तो डूब क्षेत्र शिंजो गांव से उन्हें विस्थापित करने के लिए भी आवेदन दिया गया है.
ग्रामीण बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल लेकर जाने के लिए डोली-खटोली पर टांग कर नाव के माध्यम से पार करना पड़ता है कभी - कभी तो मरीजों की जान भी चली जाती है. ऐसे में ग्रामीणों मांग कर रहे है कि सरकार एवं जिला प्रशासन उन्हें सिंजो गांव से विस्थापित करने की दिशा में पहल करें.
यह भी पढ़ें: ट्रम्प दुनिया से शांति नोबेल दिलवाने के मांग रहे 'भीख'! इधर पीएम मोदी बनते जा रहे 'शांति दूत'!