न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज शूटआउट में मारे गए अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है. जांच में जुटी टीम ने अस्पताल के कमरा नंबर 206 में दाखिल होकर फायरिंग करने वाले पांचों हमलावरों की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस शूटआउट का मुख्य साजिशकर्ता तौसीफ उर्फ 'बादशाह' बताया जा रहा है. तौसीफ ने न केवल इस हमले की योजना बनाई, बल्कि खुद लीड करते हुए वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त वह सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस पहने हुए था और बिना किसी हेडगियर के सीधे चंदन मिश्रा के कमरे में दाखिल हुआ था.
तौसीफ बादशाह की पहचान पटना के नामी स्कूल सेंट कैरेन्स के पूर्व छात्र के रूप में हुई है. वर्तमान में वह फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन के धंधे के साथ-साथ सुपारी किलिंग जैसे संगठित अपराधों में सक्रिय है. पुलिस को संदेह है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी एक सुपारी किलिंग का हिस्सा थी. तौसीफ के अलावा उसके चार अन्य साथियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है, हालांकि उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस की कई टीमें फिलहाल अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं और फुलवारी शरीफ क्षेत्र से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही, मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली साजिश का पर्दाफाश हो सके.