झारखंडPosted at: अगस्त 14, 2025 झारखंड राज्य हज समिति ने आजमीन-ए-हज को 20 अगस्त तक अग्रिम राशि जमा कर देने का दिया निर्देश
25 अगस्त तक जरूरी दस्तावेज कर देना है जमा

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की झारखंड राज्य हज समिति ने हज पर जाने वाले आजमीन के लिए जरूरी सूचना जारी की है. झारखंड राज्य हज समिति ने सभी आजमीन-ए-हज को सूचित किया है कि वे हज की अग्रिम राशि, जो 1,52,300 रुपये है, उसके 20 अगस्त तक हर हाल में जमा कर दें. झारखंड हज कमेटी ने आजमीन-ए-हज को हज कमिटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in/ पर या हज सुविधा ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करने को कहा है. क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से यह राशि जमा करनी है. यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में हज कमिटि ऑफ इंडिया की पे स्लिप और बैंक रेफरेंस नम्बर का प्रयोग कर जमा की जा सकती है. राशि जमा हो जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड करना है. दस्तावेजों को झारखंड राज्य हज कमिटी, हज हाउस के रांची कार्यालय में हाथो-हाथ भी 25 अगस्त तक शाम 4.00 बजे तक जमा किया जा सकता है. यह निर्देश झारखंड राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया है.
