न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.
सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं. स्वागत समारोह में खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाई गईं और मिठाइयां खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. 30 सदस्यीय टीम में रांची, रामगढ़ और लोहरदगा के बालक-बालिकाएं खिलाड़ी शामिल थे. खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद समेत संघ के पदाधिकारियों ने टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
पदक विजेता खिलाड़ी
शीकत उरांव (रांची): अंडर-10 सबर स्पर्धा में स्वर्ण पदक
सृष्टि कुमारी: मिनी इवेंट के एपी स्पर्धा में रजत पदक
अर्पण टोप्पो: एपी स्पर्धा में कांस्य पदक
सरस गाड़ी: फॉयल स्पर्धा में कांस्य पदक
ईशान: मिनी इवेंट के फॉयल स्पर्धा में कांस्य पदक
टीम के साथ मुख्य कोच रामाशीष सिंह, सहायक कोच रोहन, मैनेजर वैजयंती तिग्गा और संजय खलको शामिल थे.