Monday, Sep 1 2025 | Time 04:34 Hrs(IST)
झारखंड


कांग्रेस के मंत्रियों पर भड़के राजेश कच्छप, बोले- संगठन के बिना न कोई विधायक, न मंत्री

कांग्रेस के मंत्रियों पर भड़के राजेश कच्छप, बोले- संगठन के बिना न कोई विधायक, न मंत्री

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को लेकर पार्टी के भीतर ही असंतोष उभर कर सामने आ रहा है. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने अपने ही मंत्रियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कई मंत्री संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों, प्रखंड और जिला अध्यक्षों की उपेक्षा कर रहे हैं.

 

राजेश कच्छप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ मंत्री खुद को सर्वोच्च समझने लगे हैं. जबकि वे उसी संगठन की बदौलत मंत्री बने हैं, जिसे अब नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोई टपक कर मंत्री नहीं बना है. संगठन और विधायकों के समर्थन से ही कोई मंत्री बना है, ये बात सभी को समझनी होगी.

 

मंत्रियों के व्यवहार से कार्यकर्ता नाराज़

राजेश कच्छप ने कहा कि पार्टी के कई विधायक और कार्यकर्ता मंत्रियों के व्यवहार से नाराज़ हैं और यह नाराज़गी अब खुलकर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनकर कोई नौकरी नहीं कर रहे हैं. संगठन के लोग मजदूर नहीं हैं, वे पार्टी की रीढ़ हैं और उन्हें तवज्जो मिलनी चाहिए.

 

चार महीने से नहीं हुई विधायक दल की बैठक

राजेश कच्छप ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पिछले चार महीनों से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हुई है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मांग की कि अब से हर महीने विधायकों की बैठक होनी चाहिए, ताकि मुद्दों पर खुलकर चर्चा हो सके. अपने तीखे बयान में उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई मंत्री अपनी हैसियत दिखाने की कोशिश करेगा तो मैं उसे ठेंगा दिखा दूंगा. मुझे किसी का डर नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि संगठन की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

बैठक में उठेगा मुद्दा

बताया जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है. पार्टी के अंदर गहराते असंतोष को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. राजेश कच्छप के इस बयान के बाद झारखंड कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान और अधिक तेज़ हो सकती है. पार्टी नेतृत्व के लिए यह एक चेतावनी भी है कि संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य न बना तो इसका असर आगामी चुनावों पर पड़ सकता है.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बैग-ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने दो को पकड़ा
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 10:06 PM

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों के बैंग और ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रेलवे स्टेशन पर लगाये गये CCTV की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार

हेरहंज थाना क्षेत्र के डातम-पातम जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, दो युवकों डूबे, एक का शव बरामद-दूसरे की तलाश जारी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:30 PM

हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डातम-पातम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) एवं नितेश कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पलामू जिले के मेदनीनगर रजवाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने के लिए आजसू पार्टी ने झालदा में की बैठक
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:26 PM

026 के विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी पश्चिम बंगाल के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार दोपहर झालदा शहर में झालदा-1 प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही मारू

मानभूम व्याहूत कलवार समाज ने मनाया वार्षिक कुलदेवता पूजा व पारिवारिक मिलन समारोह
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा कम्युनिटी हाल में आज मानभूम व्याहूत कलवार समिति द्वारा अपने कुलदेवता बलभद्र जी का वार्षिक पूजन उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्र

पटना में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे CM हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकता का देंगे संदेश: विनोद पांडेय
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा दृश्य देखने को मिलेगा.