Thursday, May 1 2025 | Time 15:48 Hrs(IST)
  • सगाई टूटी तो युवक ने कर ली आत्महत्या, अपने तीन दोस्तों को ठहराया इसका जिम्मेवार
  • मजदूर दिवस के दिन भी कोडरमा के झुमरीतिलैया शहर की मजदूर मंडी में उम्मीदें लेकर खड़े नजर मजदूर
  • विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर प्रखंड में नहर जीर्णोद्धार एवं तालाब गहरीकरण कार्य का किया शिलान्यास
  • रांची में वक्फ कानून के खिलाफ बड़े रैली के आयोजन को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने की बैठक, 04 मई को उर्स मैदान डोरंडा में होगा कार्यक्रम
  • रिश्तेदार बनें भारत में घुसपैठियों के वजह! 75 सालों में भारत-पाक के बीच कई बार अनबन, फिर भी होती रही शादियां
  • संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज, प्रदेश अध्यक्ष के नाम से हर स्तर के पदाधिकारियों को भेजी जा रही चिट्ठी
  • पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर रांची पुलिस की तैयारी तेज, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं SSP ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश
  • राधा देवी की हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
  • एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुगौली थाना का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
  • झारखंड के ग्राम प्रधानों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पंचायत अधिनियम लागू करने की उठाई मांग
  • सोनाहातु जंगल में घायल जंगली हाथी की हालत गंभीर, इलाज का इंतजार
  • सोनाहातु जंगल में घायल जंगली हाथी की हालत गंभीर, इलाज का इंतजार
  • बाघमारा के युवक की कारूडीह में बेरहमी से पिटाई, मौत
  • पतरातू में ECREU के बैनर तले मनाया गया मजदूर दिवस
  • पतरातू में ECREU के बैनर तले मनाया गया मजदूर दिवस
झारखंड


LIVE: होटवार जेल से बाहर निकलने के बाद अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे पूर्व CM हेमंत सोरेन

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के क्रम ED ने 31 जनवरी को किया था गिरफ्तार
LIVE: होटवार जेल से बाहर निकलने के बाद अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे पूर्व CM हेमंत सोरेन
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम सुप्रीमो और अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे है. यहां वे अपने पिता का आशीर्वाद लेंगे. हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद है. 




जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बाहर निकल गए है. उनके बाहर निकलने के बाद जेएमएम पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जेल से बाहर निकले के बाद वे अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे है. उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद है. 

 

जेल से निकलने के समय पत्नी कल्पना सोरेन और छोटे भाई बसंत सोरेन उन्हें जेल से लेने के लिए पहुंचे थे. जेल से निकलने के बाद वे कांके रोड स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए. अपने आवास पहुंचने से पहले वे अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने से राज्य में इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं में खुशी का माहौल है. वे एक-दूसरे के बीच मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे है. 

 

हेमंत के बाहर आने से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा- कालीचरण मुंडा

खूंटी लोकसभा सदस्य कालीचरण मुंडा ने हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर कहा कि अदालत पर भरोसा था उनको न्याय मिला. हेमंत के बाहर आने से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा और आने वाले जो विधानसभा के चुनाव होंगे उसे चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से उभरकर सामने आएगी



सत्य अपमानित हो सकता है पर पराजित नहीं- भगत सिंह

लोहरदगा से लोकसभा सदस्य सुखदेव भगत ने कहा कि सत्य अपमानित हो सकता है पर पराजित नहीं हो सकता है. अदालत पर हम लोगों को भरोसा था और जो निर्णय आया है उससे साफ हो गया की अदालत में नया मिलता है. 



8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, हाईकोर्ट ने मामले मे सुनवाई करते हुए हेमंत सोरेन को बेल दे दी है. हेमंत सोरेन को कोर्ट से जमानत मिलने की जानकारी के बाद प्रदेश के JMM और कांग्रेस के नेताओं में जश्न का माहौल है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी सहित कई नेताओं ने कोर्ट के फैसले पर खुशी व्यक्त की है.  




मंत्री बसंत सोरेन बेल बॉन्ड की प्रक्रिया निपटाने कोर्ट पहुंचे है. हेमंत सोरेन के बेलर मंत्री बसंत सोरेन और विनोद पांडे होंगे. हेमंत सोरेन को 50- 50 हजार रुपए के दो बेल बॉन्ड  पर  जमानत मिलेगी. 




हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर हलचल बढ़ी 

शिबू सोरेन के आवास और जेएमएम कार्यालय में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित सरकारी आवास में हलचल बढ़ने लगी है. लोग खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे के बीच मिठाईयां बांट रहे हैं.

 


 

जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर जमानत दे दी है. बता दें कि 13 जून को दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. खुद को निर्दोष बताकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी. याचिका में हेमंत ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है.

 

13 मई को पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने हेमंत की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. बता दें कि मामले में 31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 13 दिनों तक ईडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.

 

8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का हेमंत सोरेन पर आरोप है. मामले में हेमंत सोरेन समेत 12 को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हेमंत सोरेन समेत सभी आरोपियों के खिलाफ ईडी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 

 




 

इससे पहले, 13 जून को बड़गाईं अंचल जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई थी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ED की ओर से बहस कर रहे वरीय अधिवक्ता एस वी राजू ने कोर्ट को बताया था कि हेमंत सोरेन के इशारे पर ही ED के अधिकारियों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए थे. वह गामीन घोटाले मामले के सबसे बड़े लाभूक हैं. इसलिए उन्हें बेल नहीं दी जानी चाहिये. अगर उन्हें बेल मिलती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. 

 

वहीं, हेमंत सोरेन के ओर से बहस कर रही वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि सदर थाना में जो मामला दर्ज हुआ है, उसकी जांच अभी होनी बाकी है. हमारी मांग फिलहाल बेल की है और केस की मेरिट पर फिलहाल जाने की जरूरत नहीं है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और व विधायक कल्पना सोरेन भी कोर्ट रूम में मौजूद थीं. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में यह मामला सूचीबद्ध है. इस मामले में आज  झारखंड हाईकोर्ट से आदेश आ सकता है. 

 

अधिक खबरें
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर रांची पुलिस की तैयारी तेज, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं SSP ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 2:56 PM

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की बैठक को लेकर रांची पुलिस की तैयारी तेज हो चुकी है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कई अधिकारी पहुंचेंगे. गृह मंत्री की सुरक्षा सहित VVIP के रहने,आने जाने कई बिंदु को लेकर SSP चंदन कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कार्यक्रम के मद्दे नज़र ट्रैफिक व्यवस्था,सुरक्षा, सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई. सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिये गए. इस बैठक में SSP, ग्रामीण SP सहित कई DSP और थाना प्रभारी मौजूद थे.

झारखंड के ग्राम प्रधानों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पंचायत अधिनियम लागू करने की उठाई मांग
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 2:27 PM

झारखंड राज्य ग्राम प्रधान संघ की ओर से आज राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें राज्य में पंचायत अधिनियम 1996 को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की गई है. यह ज्ञापन ग्राम प्रधानों की एक बैठक के बाद सौंपा गया, जिसमें उन्होंने राज्य में ग्राम सभा और ग्राम प्रधानों को अधिकार विहीन बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई.

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को बेल के लिए करना होगा और इंतजार, कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 2:23 PM

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को बेल के लिए और इंतेज़ार करना होगा. जस्टिस रंगन मुकोपध्याय की कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया हैं.

सोनाहातु जंगल में घायल जंगली हाथी की हालत गंभीर, इलाज का इंतजार
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 2:20 PM

सोनाहातु बिट के जंगलों में एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा गया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाथी पिछले कई दिनों से जंगल में दर्द से कराहता हुआ घूम रहा है. उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है.

पतरातू में ECREU के बैनर तले मनाया गया मजदूर दिवस
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 2:13 PM

पतरातू गैंगहट के पास ECREU के बैनर तले मज़दूर दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतरातू इसीआरइयू सचिव संजीव कुमार ने की. इस सभा को संजीव कुमार, प्रमेंद्र कुमार और अजीत कुमार ने संबोधित किया. इस अवसर पर शिवकुमार गिरी, प्रमेंद्र कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कुसुम रंजन, रौशन साह, विरेंद्र कामत, सत्यानंद मिश्रा, अजीत कुमार, ओमप्रकाश,ललेंद्र कुमार, अमित कुमार, श्यामल विश्वास उपस्थित रहे.