Saturday, Aug 30 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024: झारखंड हाईकोर्ट ने निकाली 249 पदों की बंपर भर्तियां

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024: झारखंड हाईकोर्ट ने निकाली 249 पदों की बंपर भर्तियां
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः अगर आपको झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो यह खबर आपके लिए है जी हां..दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने टाइपिस्ट पद के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इसे लेकर हाईकोर्ट ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के तहत राज्य के सिविल कोर्ट में टाइपिस्ट/कॉपिस्ट, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर और डिपोजिशन टाइपिस्ट के कुल 249 पदों के लिए आवेदन मांगे है. अगर आप इच्छुक है तो झारखंड हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.inपर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. और इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

 

बता दें, डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए 218, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर के लिए 14 और टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए 17 पदों की वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए आप हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in विजिट करके ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन की तिथि 1 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है जो 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. आपको एक खास बात बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी लिखित परीक्षाएं नहीं होगी बल्कि भर्ती में चयन के लिए सिर्फ टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा. 

 

किन पद पर कितनी है रिक्तियां

टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट ) - 17

डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- 218 

कोर्ट रीडरकम- डिपोजिशन राइटर -  14 

 


 

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों में आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होनी चाहिए. अंग्रेजी में टाइपिंग की गति प्रति मिनट 40 शब्द और हिन्दी में टाइपिंग की गति प्रति मिनट 30 शब्द है. कंप्यूटर में क्रुतिदेव 10 फॉन्ट पर हिन्दी टाइपिंग होगी.

 

आयु सीमा- इन पदों के लिए अनारक्षित और EWS वर्ग के लिए - 21 वर्ष से 35 वर्ष. BCI व BC- II कैटेगरी के लिए - 37 वर्ष. ST/SC (पुरुष और महिला) दोनों की उम्र- 40 वर्ष. अनारक्षित वर्ग व EWS, BC- I, BC- II कैटेगरी की महिला- 38 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों की आयु में दस वर्ष की छूट मिलेगी

 

वेतनमान- डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- लेवल 2, 7वां पीआरसी, 19900 – 63200, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर- लेवल 4, 7वां पीआरसी, 25500 – 81100, टाइपिस्ट / कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट)- पे मैट्रिक्स लेवल 4, 7वीं पीआरसी - 25500 – 81100.

 

चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू होगा जिसमें 90 नंबर का टाइपिंग टेस्ट होगा. इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर कुल रिक्त आवेदन के 3 गुना योग्य उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

 

आवेदन फीस- ऑनलाइन आवेदन फीस के रुप में एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को- 125 रुपये और अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस, बीसी- I व बीसी II- 500/- रुपये जमा करने होंगे. 

 

 

अधिक खबरें
भोजूडीह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:54 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले

उत्तम कुमार दास बने सांसद प्रतिनिधि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और प्रखंड प्रमुख ने दी बधाई
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:29 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में पौधरोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान व पर्यावरण संरक्षण
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:54 PM

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:42 PM

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदवा की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, झारखंड राज्य ग्रामीण

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के कुसुम्बाहा बाजार के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:32 PM

एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार कर रहे मारासिली गांव निवासी अनिल उरांव 40 वर्ष को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने कुचल दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो ग