न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया हैं. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रांची के मोराहबादी में आयोजित होना था. अब रांची के मोरहाबादी मैदान से हैंगर को खोलने का काम किया जा रहा हैं. एक से दो दिनों में मैदान खाली हो जाएगा.
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर स्टेज तैयार हो रहा था. जिससे अब मोरहाबादी मैदान से सारे टेंट को खोला जा रहा है. बता दें कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद यह निर्णय लिया गया हैं. हालांकि, सांकेतिक और सादगी से विश्व आदिवासी दिवस बनाया जा सकता है.
बता दें कि शिबू सोरेन के निधन के बाद राजभर में मायूसी है. शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य भर में कई कार्यक्रमों में फेरबदल किया गया हैं.