न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही हैं.
रामदास सोरेन की हालत गंभीर
रामदास सोरेन की हालत नाजुक बनी हुई हैं. उन्हें अपोलो हॉस्पिटल के ICU वार्ड में रखा गया हैं. उन्हें कमरा नंबर 2118 में भर्ती कराया गया हैं. जानकारी के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. उनके सभी आवश्यक फॉर्म उनके करीबी कुणाल सारंगी द्वारा भरे जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी रामदास सोरेन की हालात के बारे अवगत कराया गया. साथ ही हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी को भी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया गया. फिलहाल रामदास सोरेन की हालात 'क्रिटिकल' मगर 'स्थिर' हैं.
कुणाल सारंगी ने की लोगों से अपील
पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "मेरा विनम्र आग्रह होगा सभी लोगों से और मीडिया के साथियों से कृपया माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी के स्वास्थ्य के बारे में बिना आधिकारिक जानकारी के कुछ भी साझा न करें." सारंगी ने आगे बताया कि वह रामदास सोरेन के साथ दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, "उनकी स्थिति गंभीर जरुर है लेकिन स्थिर है. वे सारे Vital Parameters Maintain कर रहे हैं."
कुणाल सारंगी ने ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि डॉक्टरों की मेहनत और लोगों की दुआओं से वे जल्द ठीक हो जाएंगे.