न्यूज 11 भारत
रांची : राज्य में कोरोना से राहत जारी है, हालांकि नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव भी हो रहे हैं. इसी बीच बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. वहीं कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी है, लेकिन कुल एक्टिव केस को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है.
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के कल रात 9 बजे तक राज्य में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जिनमें से 2 मरीज रांची से, 2 बोकारो से, 1-1 पश्चिमी सिघभूम, धनबाद और जामताड़ा से मिले हैं. वहीं 9 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इन 9 लोगों में 3 रांची, 2 पूर्वी सिंघभूम, 2देवघर, औऱ 1-1 बोकारो और खूंटी से है. राहत की बीच विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जिससे राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 5,133 बना हुआ है. वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 65 है, इसलिए कोरोना के एहतियातों का पालन करते रहें.