न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड CID की साइबर क्राइम की टीम को मिली बड़ी सफलता. 23,95,000/रू का साईबर अपराधियो द्वारा अवैध हस्तानांतरण करने के मामले में साइबर अपराधी हुआ गिरफ्तार. साइबर अपराधी ने Youtube पर संचालित Advertisement "Smallcase:Stock Investment" के नाम पर की थी ठगी. मूल राशि का 5-10 गुणा रिटर्न क प्रलोभन देते हुए निवेश के नाम पर की गई थी साइबर ठगी. विभिन्न बैंक खाताओं में कुल 23,95,000/रू का साईबर अपराधियो द्वारा अवैध हस्तानांतरण कराते हुए घटना को अंजाम दिया गया था . मामले में 01 (एक) साईबर अपराधकर्मी को उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि गिरफ्त में आए साइबर अपराधी ने देश के कई राज्यों में दे चुका है साइबर ठगी की घटना को अंजाम. काण्ड में संलिप्त Indusind Bank Account Number-2010299868044 में 03 दिनो में 80,89,080/रू (Eighty Lakha Eighty Nine Thousand and Eighty Rupees Only/) क्रेडिट हुआ है. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित National Cyber Crime Reporting Portal के माध्यम से मिली जानकारी.
साइबर अपराधी ने अब तक हरियाणा-01,
कर्नाटका-06,
महाराष्ट्र-11,
मध्य प्रदेश-03,
पंजाब-01,
तमिलनाडु-01,
उत्तर प्रदेश-04,
चंडीगढ़-01,
गुजरात-02,
हिमाचल प्रदेश-01,
जम्मू एंड कश्मीर-01, उत्तराखंड-01,
मेघालय-01,
पश्चिम बंगाल-01,
झारखण्ड-01 एवं तेलंगाना-01 मामले दर्ज आरोपी के खिलाफ अब तक दर्ज थे कुल 38 साइबर अपराध के मामले. आरोपी साइबर अपराधी विजय प्रकाश को देश भर की पुलिस कर रही थी तलाश,झारखंड के साइबर क्राइम के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी.