Friday, Jul 4 2025 | Time 05:21 Hrs(IST)
झारखंड


देशभर में मनाया जा रहा डॉक्टर्स डे, बोले डॉक्टर- मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म

देशभर में मनाया जा रहा डॉक्टर्स डे, बोले डॉक्टर- मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन डॉक्टरों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. कोरोना जैसी महामारी हो या रोजमर्रा की बीमारी, डॉक्टर हर मोर्चे पर डटे रहते हैं. इस मौके पर कई अनुभवी डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए डॉक्टर हर चुनौती का सामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन समाज को भी डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को याद रखना चाहिए. 

 

डॉक्टर्स डे के मौके पर निदेशक डॉक्टर राजकुमार ने डॉक्टरों को सेवा भाव से काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर अस्पताल के नाम पर व्यापार कर रहे हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर खतरा है. ऐसे रवैये से मरीजों का भरोसा टूटता है. डॉक्टर राजकुमार ने कहा कि डॉक्टर का असली धर्म सेवा है, न कि पैसा कमाना. उन्होंने सभी डॉक्टरों से ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ मरीजों की सेवा करने का आग्रह किया. डॉक्टर्स डे पर यह संदेश समाज को जागरूक करने वाला रहा. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कई नियम बनाए हैं, कुछ अस्पतालों में सुरक्षा के लिए बाउंसर तक रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर संवेदनशील और समर्पित हैं, उन्हें पसुरक्षा मिलनी चाहिए. वहीं जो लापरवाही बरतते हैं, उन पर सख्त नजर रखी जानी चाहिए और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार को संतुलन बनाकर चलना होगा, ताकि मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके और डॉक्टरों को न्याय.

 

वहीं रिम्स के अधीक्षक डॉ. हिरेंद्र बिरुआ ने डॉक्टर्स डे पर कहा कि देशभर में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को देखते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर गंभीरता से विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की सेवा को अपना धर्म मानते हैं और कई बार कठिन परिस्थितियों में भी पूरी ईमानदारी से इलाज करते हैं. बावजूद इसके, जब कोई मरीज नहीं बचता तो परिजन अक्सर गुस्से में आकर डॉक्टरों और अस्पताल पर हमला कर देते हैं. उन्होंने कहा कि हर बीमारी का इलाज संभव नहीं होता, लेकिन डॉक्टर अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी डॉक्टर गंभीर मरीजों के इलाज से पीछे न हटे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा मिला है, लेकिन सुरक्षा न होने से वे भी असहाय महसूस करते हैं.

 

रांची रिम्स के मनोचिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह ने डॉक्टर्स डे के मौके पर बताया कि आज के दौर में डॉक्टरों के लिए मानसिक तनाव को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैनपावर की कमी और समाज तथा परिवार की अपेक्षाएं डॉक्टरों पर दबाव बढ़ा रही हैं. ऐसे में प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन में संतुलन बनाना जरूरी है. डॉ. सिंह ने बताया कि लगातार मानसिक दबाव, नींद की कमी और अनियमित दिनचर्या के कारण कई डॉक्टर खुद बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवावस्था में ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं.

 

डॉक्टर को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. वे बिना किसी भेदभाव के मरीजों की सेवा करते हैं और कई बार उन लोगों की जान बचाते हैं जो जीने की उम्मीद छोड़ चुके होते हैं. ऐसे में समाज का भी फर्ज है कि डॉक्टरों को पूरा सम्मान दें, क्योंकि वे इसका हक रखते हैं. आजकल देशभर में डॉक्टरों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो बहुत ही चिंता का विषय है. डॉक्टरों की सुरक्षा जरूरी है, ताकि वे निडर होकर मरीजों की सेवा कर सकें. सरकार को इस पर जल्द ही सख्त कदम उठाने चाहिए.

 

 


 

अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक