न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीते 30 जून, हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों एवं ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूजा करने से रोकने एवं उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज भाजपा, रांची महानगर जिला के द्वारा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया.
इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में हाथों में पार्टी का झंडा एवं हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे एवं भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
मौके पर मीडिया एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि आदिवासी हितैषी होने का झूठा ढोल पीटने वाली हेमंत सरकार का पोल एक बार फिर खुल गया है. चाहे रांची के सिरमटोली फ्लाइओवर की घटना हो या हूल दिवस के दिन भोगनाडीह की सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों पर हुए अत्याचार हेमंत सरकार की पतन का कारण बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों के परिजनों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. अब हेमंत सरकार का पतन शुरू हो चुका है.
पुतला दहन में पार्टी के पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, अशोक बड़ाइक, मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, सीमा शर्मा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, रोशनी खलखो, रवि मुंडा, नकुल तिर्की,रोमित सिंह, पायल सोनी, इंद्रजीत यादव, विशाल साहू, पप्पू जयसवाल, रणधीर सिंह, रामलगन राम, सुजीत शर्मा, सुभाष अग्रवाल, विनोद महतो, प्रदीप लकड़ा, जितेंद्र पटेल, रंजीत शहदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें.