न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू मंदिर में स्थित शिव जी की पूजा करने के बदले में मिले नोकराना और बेलगान जमीन का बुढ़मू अंचल द्वारा ऑनलाइन लगान निर्गत करने के विरोध में जमीन के जोतकार मनीदास गोस्वामी के साथ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और निर्गत लगान रसीद को तत्काल बंद करवाने का आग्रह किया. मनीदास गोस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार बुढ़मू मौैजा का खाता संख्या 232, प्लाॅट संख्या 1272, 1273, 1274, 1275, 1280, 1414, 1957, 2106 और 2112, कुल रकबा 04 एकड़ 18 डीसमील जमीन मंदिर के पुजारी मनीदास के दादाजी पनू गोसाइ को शिव जी सेवा करते रहने के लिए जमींदार से मिला था.
पनू गोसाइ की मृत्यू होने के बाद पनू गोसाइ का लड़का पंचम गोसाइ के नाबालिग होने के कारण पनू गोसाई की पत्नी ने अपने दामाद गोविंद गोसाइ को शिव जी की सेवा के लिए बुला लिया और शिव की सेवा करते हुए गोविंद गोसाइ और उनकी पत्नी नावल्द रहते हुए स्वर्ग सिधार गए. इसके बाद पंचम गोसाइ शिव जी सेवा करते रहने के बदले मिले जमीन पर दखलकार रहते हुए जिवीकोपार्जन कर रहे थे और उनके निधन के बाद से पंचम गोसाइ का दो लड़का महेश दास गोस्वामी और मनीदास गोस्वामी जोतकोड़ कर रहे है और शिव जी सेवा कर रहे है. निर्गत लगान रसीद को रोकने के लिए बुढ़मू अंचल में भी आवेदन दिया गया है. मामले पर सीओ ने विधि सम्मत कार्य करने की बात कही.