झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 म्यूल बैंक अकाउंट पर झारखंड सीआईडी साइबर सेल की कार्रवाई जारी, अबतक 07 आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: म्यूल बैंक अकाउंट पर झारखंड सीआईडी साइबर सेल की कार्रवाई जारी है. अबतक इस मामले में 07 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. साईबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध के पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए वर्तमान में 15 हजार बैंक खाते लिए जा रहे. राज्य के विभिन्न जिलों से रौशन कुमार, राजेंद्र साव, प्राण रंजन सिंहा, जितेंद्र कुमार, न्यूरेज अंसारी, गणेश बड़ाइक और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.