झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का राज्य सरकार को सुझाव, कहा- नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहित 400 एकड़ भूमि पर कराया जाए रिम्स-2 का निर्माण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि रिम्स-2 के निर्माण को लेकर राज्य सरकार में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. मेरा सुझाव है कि नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहित 400 एकड़ भूमि पर रिम्स-2 का निर्माण कराया जाए, जो रांची रिंग रोड से मात्र 22 मिनट की दूरी पर है. इससे समस्या का समाधान होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी. साथ ही, सड़कें बेहतर होने पर लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में और भी कम समय लगेगा.