Sunday, Aug 3 2025 | Time 05:22 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Board 12th Result 2025: इंतजार खत्म! झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट OUT; साइंस में कुल 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2% रहा पास पर्सेंटेज

Jharkhand Board 12th Result 2025: इंतजार खत्म! झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट OUT; साइंस में कुल 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2% रहा पास पर्सेंटेज
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः
 झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 31 मई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए JAC 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स जैक की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

 

इस साल कुल 98,634 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस की परीक्षा दी थी, जिनमें से 78,186 पास हुए हैं. इस बार कुल पास होने का प्रतिशत 79.26% रहा. वहीं, कॉमर्स में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 



 


साइंस स्ट्रीम में डिवीजन वाइज आंकड़े



फर्स्ट डिवीजन: 38,732 स्टूडेंट्स

सेकंड डिवीजन: 19,383 स्टूडेंट्स

थर्ड डिवीजन: 63 स्टूडेंट्स



साइंस टॉपर्स के नाम


 

अंकिता दत्ता

अंकित कुमार साहू

किशोर कुमार

जगन्नाथ सिंह चौधरी

हिमांशु कुमार



कॉमर्स स्ट्रीम में डिवीजन वाइज आंकड़े



एग्जाम में शामिल छात्र: 22,066

फर्स्ट डिवीजन: 12,829

सेकंड डिवीजन: 7,234

थर्ड डिवीजन: 222

पास हुए कुल छात्र: 20,285

पास प्रतिशत: 91.92%

 

कॉमर्स टॉपर्स के नाम

 


रश्मि कुमारी 

हसन शेख

पीयूष साव

 



 

बता दें कि पिछले साल 2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे का कुल पास प्रतिशत 85.48% था. JAC 12वीं के परिणाम में 72.70% साइंस के छात्र और 90.7% कॉमर्स के छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए थे. इस बार दोनों स्ट्रीम्स में पास होने वालों का प्रतिशत पिछले साल से बेहतर रहा है. साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 7% ज्यादा है. जबकि कॉमर्स में पिछले साल से मुकाबले इस साल 2% की बढ़त हुई हैं. 




 

आज, (31 मई) को जैक बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. वहीं, आर्ट्स का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी किया जाएगा. हालांकि, अभी समय तय नहीं किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर jacresults.com पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. 



झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स के रिजल्ट में टॉप 5 जिला



लातेहार – 100%

लोहरदगा – 98.69%

सिमडेगा – 98.04%

जामताड़ा – 97.72%

पाकुड़ – 96.29%




 


 

यहां से करें JAC बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक

 

JAC बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटjacresults.com पर जाएं.  होमपेज पर दिए गए “Class 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. अब अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें. जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.  भविष्य में उपयोग के लिए मार्कशीट को डाउनलोड और सेव कर लें.  या प्रिंट निकलवा लें. इसके अलावा भी आप ऑफलाइन तरीके से SMS भेजकर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

 


 

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट


jac.nic.in

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in


 





















  • Beta


Beta feature

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.

बगोदर के युवाओं ने मसल मेनिया मुंबई में बजाया जीत का डंका, तीन प्रतिभागियों ने हासिल किए पदक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 PM

छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.

बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:19 PM

पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:48 AM

तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.

भरनो के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया गया आयोजन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:57 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि,अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई.बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए,इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया,उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है