न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के कई जिलों में आज भी बारिश होगी. झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो सकती हैं. जिससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अपडेट दिया है. राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान दोपहर बाद बारिश हो सकती है. लेकिन, आनेवाले चार दिनों में तापमान में उत्तार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
बता दें कि पिछले 24 घंटें में राजधानी रांची समेत राज्य में कई जगहों पर आंधी चलने के साथ बारिश हुई थी. इसके साथ वज्रपात भी हुई. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भी कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वनुमान हैं. अगले चार दिनों के दौरान तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना हैं.
झारखंड में प्री मानसून ने दस्तक दे दी हैं. प्री-मॉनसून बारिश के कारण राज्य में तापमान में कमी आई है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में गर्जन, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंकाएं जताई गई हैं. मौसम विभाग ने राज्य में 10 जून से पहले दस्तक देनी की संभावना जताई हैं और मॉनसून अपने सामान्य समय (1 जून) से एक सप्ताह पहले पहुंचा है. वहीं, विभाग ने 30 मई तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.