विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: पोटका प्रखण्ड के झारखंड आंदोलनकारियों की जादूगोड़ा में रविवार को बैठक हुई.इधर इस बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों ने झारखंड सरकार से आंदोलनकारियों को 30 हजार रूपया प्रतिमाह मिले सम्मान राशि मुहैया कराने,, झारखंड अलग राज्य के दिन यानि आगामी 15 नंबर को प्रशस्ति पत्र देने,चिकित्सा हेतु 10 लाख की सहायता राशि की मांग सरकार से की गई. अगली बैठक घाटशिला में आगामी 5 सितंबर को बुलाई गई है.बैठक में दुखीराम मार्डी,,चंदन कुमार भक्त ,नारुदुलाल कालिंदी ,जितेंद्रनाथ गोप,दीपक प्रसाद सोरेन नूना राम टुडू बंगाल माझी गोबिंद हांसदा सामंतों मुर्मू सोनू कालिंदी ठाकुर प्रसाद मुर्मू बिरेन चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जहां सुधान चंद्र सोरेन ने की वही अध्यक्षता घनश्याम विरुली द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें: बसिया में बड़े ही धूमधाम से करमा पूर्व संध्या मनायी गयी, मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो रहे उपस्थित