झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2024 हथियार सफाई के दौरान मिस फायर होने से जवान की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लातेहार जिला बल के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हथियार सफाई के दौरान मिस फायर होने से यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर थानेदार धीरज कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है. मृत जवान पलामू जिला के पोलपोल का निवासी था. वह करमडीह पीकेट की सुरक्षा में तैनात था.