न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार, एक अक्टूबर को रांची में आकाश में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैं. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी रांची में बारिश की आशंका जताई गई हैं. विभाग ने छह अक्टूबर तक इसी प्रकार के मौसम का अनुमान व्यक्त किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं.
कैसा रहेगा रांची का मौसम?
आज झारखंड में न्यूनतम तापमान 24.45 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं. सुबह की शुरुआत में आर्द्रता का स्तर 78% दर्ज किया गया, जिससे वातावरण में नमी बनी रहेंगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती हैं.
झारखंड में आज सूर्योदय सुबह 5:39 बजे हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5:35 बजे होने की उम्मीद हैं. राज्य के कई हिस्सों में भारी बादल छाए रहने से दिन में धूप की कमी महसूस हो सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां जलभराव की संभावना हैं.
सोमवार को हुई छिटपुट बारिश, दिन में तेज धूप
सोमवार को रांची में शाम को हल्की बारिश हुई हैं. दिन के समय कड़ी धूप के बाद शाम में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया और लगभग आधे घंटे तक छिटपुट बारिश हुई. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान सोमवार को 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. मौसम विभाग ने आगे के दिनों में भी बादल छाए रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना व्यक्त की हैं.
चार अक्टूबर से मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम केंद्र के अनुसार, चार अक्टूबर से रांची और आसपास के इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जिसका असर छह अक्टूबर तक बने रहने की संभावना हैं. किसानों और आम लोगों को इस मौसम के बदलाव के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
सितंबर में रिकॉर्ड बारिश
गालूडीह के दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर 2024 में झारखंड में रिकॉर्ड 322.8 मिलीमीटर बारिश हुई हैं. यह सितंबर की औसत 184.4 मिमी बारिश से 138.4 मिमी अधिक हैं. खासतौर पर 14 से 16 सितंबर के बीच हुई तीन दिनों की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें कुल 193.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. 16 सितंबर को सबसे अधिक 114.2 मिमी बारिश हुई थी. सितंबर के शुरुआती दिनों में बारिश ना के बराबर थी, लेकिन बाद में भारी बारिश ने पूरे राज्य को प्रभावित किया हैं. इस मौसम की स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चक्रवातीय क्षेत्र के कारण है, जिसका असर पूरे राज्य में देखा जा रहा हैं.