Sunday, Jul 13 2025 | Time 03:07 Hrs(IST)
राजनीति


क्या कंगना रनौत राजनीति जगत को कहने वाली है अलविदा? बोली- सांसद बनकर नहीं कर पा रही एन्जॉय..

क्या कंगना रनौत राजनीति जगत को कहने वाली है अलविदा? बोली- सांसद बनकर नहीं कर पा रही एन्जॉय..

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी राजनीतिक यात्रा को लेकर एक ईमानदार बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि सांसद बनने के बाद का अनुभव उनके लिए उतना आनंददायक नहीं रहा, जितना लोगों को लगता हैं.

 

कंगना ने कहा कि वह इस नए और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में धीरे-धीरे खुद को ढालने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह से एंजॉय नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि यह काम समाज सेवा जैसा है, जो उनके बैकग्राउंड से काफी अलग हैं. कंगना ने हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि उनके पास लोग शिकायतें लेकर आते है जो आमतौर पर स्थानीय पंचायत या विधायक के दायरे में आती हैं. उन्होंने कहा, “कोई आता है और कहता है, मेरी नाली टूटी है, ठीक करवाओ. मैं कहती हूं, मैं सांसद हूं, यह काम तो पंचायत का है लेकिन लोग कहते हैं, आपके पास पैसा है, आप ही करवा दो. उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि मेरा असल काम क्या हैं.”

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखती है तो कंगना ने साफ शब्दों में कहा कि उनके पास न तो इतना धैर्य है और न ही राजनीतिक क्षेत्र के लिए आवश्यक जुनून. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा महिलाओं के अधिकारों की आवाज उठाई है, लेकिन यह काम उससे अलग हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस रास्ते पर बहुत लंबा चल सकूंगी.”

 

कंगना के इन बयानों के बीच मंडी में हाल ही में आई बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने भी उन्हें आलोचनाओं के घेरे में ला दिया था. आपदा के समय उनके क्षेत्र में न होने को लेकर कई सवाल उठे. हालांकि कंगना ने सफाई दी थी कि खराब मौसम और बाधित सड़क संपर्क के कारण वह तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सकी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, वह जरूर मदद के लिए पहुंचेंगी. कंगना का यह बयान उनके 14 महीने के सांसद कार्यकाल के बाद आया है, और अब यह अटकलें तेज हो गई है कि क्या वह राजनीति से जल्द किनारा कर सकती है या फिर यह सिर्फ शुरुआती असहजता हैं. फिलहाल, उनके इस बेबाक बयान ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया हैं.

 

अधिक खबरें
झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:00 PM

झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंत्री अंसारी की हालत स्थिर है और वह फिलहाल दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह और अंतिम मेडिकल जांच के बाद ही उनके झारखंड लौटने की संभावना है.

मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न, मंत्री संजय यादव दी जानकारी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:47 PM

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, पुलिस थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीदारी की दी स्वीकृति
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. इनमें राज्य के सभी पुलिस थानों के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीदारी की स्वीकृति प्रमुख है. इस निर्णय के तहत, राज्य के थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीद की जाएगी, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

1 से 7 अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, हेमंत कैबिनेट का फैसला
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:28 PM

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होगा. सत्र के दौरान 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा, जिससे कुल पांच कार्यदिवस होंगे. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस सत्र के दौरान कई विधायी और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा हो सकती है, जिनसे राज्य की विकास योजनाओं को लेकर नई दिशा मिल सकती है.

दिवंगत पूर्व मंत्री ददई दुबे के रांची स्थित आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 6:42 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री ददई दुबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. ददई दुबे का निधन कल रात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ था.