न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा अब अपने अंतिम चरण में हैं. नासा और Axiom Space ने गुरुवार को घोषणा की है कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके Axiom-4 मिशन के तीन अन्य साथी 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की ओर रवाना होंगे.इस मिशन ने न केवल वैज्ञानिक प्रयोगों के मामले में इतिहास रचा बल्कि निजी अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में भी एक नया मुकाम हासिल किया हैं.
नासा के वाणिज्यिक कार्यक्रम प्रमुख स्टीव स्टिच ने जानकारी देते हुए बताया कि Axiom-4 मिशन की वापसी की तैयारियां अंतिम दौर में है और 14 जुलाई को उनका ISS से अनडॉकिंग तय हैं. इस मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला, पैगी व्हिटसन, स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू ने दो हफ्तों में 230 बार सूर्योदय देखा और अंतरिक्ष में लगभग 1 करोड़ किलोमीटर की यात्रा पूरी की. गुरुवार को अंतरिक्ष में उनका अंतिम विश्राम दिवस था, जिसे उन्होंने पृथ्वी की सुंदरता को निहारते हुए, तस्वीरें लेते हुए और अपनों से जुड़ते हुए बिताया.
Axiom Space ने एक बयान में कहा कि पृथ्वी से 250 मील की ऊंचाई पर चालक दल ने विज्ञान से थोड़ी राहत लेते हुए जीवन के उन पलों का आनंद लिया जो हर किसी को अंतरिक्ष में नहीं मिलते. यह पल उनके लिए भावनात्मक रूप से भी खास रहे. Axiom-4 मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने जैव चिकित्सा, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़े 60 से अधिक प्रयोग किए. यह Axiom Space के किसी भी पूर्व मिशन की तुलना में अब तक का सबसे आधुनिक और उन्नत अनुसंधान माना जा रहा हैं.