फलक/ न्यूज़11 भारत,
हज़ारीबाग़/ डेस्क: यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में दिये गए छात्रवृत्ति के संबंध में छात्र नेता सह अधिवक्ता चंदन सिंह ने ज़िला कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
इस विषय के संबंध में चंदन सिंह ने कहा है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लॉ महाविद्यालय के सत्र २०२२ में दर्जनों छात्रों को राज्य सरकार के द्वारा लाखों रुपए छात्रवृत्ति दी गई थी. विश्वविद्यालय के द्वारा इन्हें बोनफ़ाइड उपलब्ध करवाई गई जिससे दर्जनों छात्रों ने छात्रवृत्तियाँ लीं. बोनफ़ाइड देने के बाद विश्वविद्यालय ने वहाँ के अस्सी से अधिक छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय के इस निर्णय के कारण सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के लाखों रुपए बर्बाद होने को है.
इस पूरे मामले में चंदन सिंह ने आग्रह किया है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग और सरकारी कार्य में लापरवाही के आरोप में विश्वविद्यालय के और महाविद्यालय के दोषी पदाधिकारीयों पर जाँच करते हुए मामला दर्ज करवाई जाए. ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से शामिल थे चंदन सिंह,लड्डू यादव,साजन मेहता,मो.इमरान और अनिल मेहता.पत्र की प्रति राज्य सरकार और प्रदेश के वरीय पदाधिकारीयों को भी दिया है.