आशीष शस्त्री/ न्यूज़11 भारत,
सिमडेगा/ डेस्क:- कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने केंद्रीय मंत्री सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग विभाग,भारत सरकार को पत्र लिखकर सिमडेगा के कोलेबिरा से घाटबाजार तक बन रहे एनएच 320 जी पथ में लापरवाही एवं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने के संबंध में अवगत कराया.
उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि मनोहरपूर से कोलेबिरा एनएच 320 जी का सिमडेगा जिलान्तर्गत कोलेबिरा विधानसभा में

एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है.उस क्षेत्र के जनता द्वारा घटिया एवं लापरवाही पूर्ण कार्य की शिकायत पर वे खुद स्थल निरीक्षण किए. जिसमे डीपीआर के अनुरूप पथ निर्माण कार्य नहीं पाया तथा पथ सुरक्षा नियमों में घोर लापरवाही करते निर्माण कार्य करते पाया. पथ का ट्रेंचकटिंग, डस्ट एंव मेटल का मिक्सिंग, थिकनेस कहीं 6" तो कही 5" से 4" इंच, रोलिंग एवं पानी का पटावन, फ्लैंक निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, एवं रोड के बीच में आने वाले पेड़ों की कटाई नहीं की गयी है.
कोलेबिरा विधायक ने पत्र के माध्यम सबनिर्माणाधीन पथ में हो रही लापरवाही पूर्ण कार्यों को यथाशीघ्र रोकते हुए उच्चस्तरीय जाँच कर भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं संवेदक पर कार्रवाई की मांग करते हुए डीपीआर एवं रोड सुरक्षा नियमों के अनुरूप पथ निर्माण कार्य कराने की मांग की है.