संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के हरिहरगंज में आगामी मुहर्रम पर्व के सफल, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए आज एक महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक हुई. यह बैठक हरिहरगंज थाना परिसर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता छतरपुर के अनुमंडल दंडाधिकारी ने की.
इस अहम बैठक में कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, साथ ही स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इनमें छतरपुर और औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी, अम्बा, कुटुंबा और पिपरा थाना के पुलिस पदाधिकारी, जुलूस के लाइसेंसधारी और अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल थे.
बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था. इसके लिए कानून-व्यवस्था, जुलूस के मार्ग, समय-पालन, ध्वनि सीमा का निर्धारण, यातायात व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी संबंधित विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बिठाकर काम करने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए.
बैठक खत्म होने के बाद, सामूहिक फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया गया. इस फ्लैग मार्च का मकसद आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विश्वास जगाना था.
यह पहल मुहर्रम पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच मजबूत सहयोग को दर्शाती है
यह भी पढ़ें: क्या पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकती है भाजपा को, ये 3 नाम रेस में है