झारखंडPosted at: मई 07, 2025 भारतीय सेना पर भारतीयों को गर्व है: सुधीर श्रीवास्तव
पहलगाम में मृतकों के तेरहवीं के दिन ऑपरेशन सिंदूर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान को घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने पर अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा है कि भारतीय सेना पर हम सब भारतीयों को गर्व है. श्रीवास्तव ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमारे पर्यटक साथियों को मार गिराया था और सभी का शव 23 अप्रैल को उनके घर पहुंचा था और उस दिन से ठीक तेरहवीं (तेरही) के दिन भारत ने पाकिस्तान और पी ओ के में घुसकर आतंकियों का सफाया किया. ऑपरेशन सिंदूर से हम उन सभी माताओं और बहनों के कलेजा को ठंडक पहुंचा होगा जब उनके प्रियजन के तेरही के दिन ही उनके प्रियजन का मौत का बदला लिया गया.भारतीय सेना का जितना भी प्रशंसा किया जाए वह कम है आज का नया भारत और सेना पर पूरे भारत वासी झूम रहे हैं.