न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य अड्डों को सटीक और योजनाबद्ध तरीके से हमला किया और साथ ही पाकिस्तान के लॉन्च पैड को भी उड़ा दिया. इन हमलो में अत्याधुनिक मिसाइलों और आधुनिक गाइडेड हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, HAMMER गाइडेड म्यूनिशन और SCALP एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल जैसे हथियार शामिल बताए जा रहे हैं.
ब्रह्मोस मिसाइल का पहली बार किया गया युद्ध उपयोग
मिली जानकारी के अनुसार, इस क्रूज का पहली बार युद्ध में उपयोग किया गया है लेकिन आपको बता दें कि भारतीय सेना की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं कि गई हैं. ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय वायुसेना और नौसेना के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक हैं.
सैन्य और तकनीकी ठिकानों को बनाया निशाना
भारतीय सेना ने सैन्य और तकनीकी ठिकानों को ही निशाना बनाया जैसे रडार स्टेशन, हथियार भंडार स्थल, यूएवी बेस और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर. यूएवी गतिविधियों और पाकिस्तानी ड्रोन का मुख्य केंद्र है मुरिद एयरबेस, वहीं रफीकी बेस में उन्नत फाइटर स्क्वॉड्रन और नूर खान बेस में पाकिस्तानी वायुसेना की भारी परिवहन क्षमता और ईंधन भरने वाले विमानों की तैनाती हैं.
घुसपैठ को किया निष्क्रिय
पाकिस्तान ने हर नापाक कोशिश के बाद भी नही घुस पाया भारत में. भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने नालिया से लेकर श्रीनगर तक हवाई घुसपैठ करने की कोशिश की है लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सारे घुसपैठ को नाकाम कर दिया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि हमारे सैनिको ने सारे घुसपैठ को निष्क्रिय कर दिया हैं, हालांकि कुछ स्थानों में कुछ उपकरणों और जवानों को क्षति पहुंची हैं.