श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं. विभन्न राजनीतिक पार्टियां व प्रत्याशी क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं. लोगो के बीच अधिक समय बिता रहे हैं. गिरिडीह जिले में दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होना हैं. धनवार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने धनवार के अलग-अलग क्षेत्र में जंसमपर्क अभियान चलाया और जनता के रूबरू हुए. निरंजन राय ने बरजो, केंदुआ, तुगरुडीह, सिमरिया बनगडनी, जरीसिंघा, कृपालपुर समेत लगभग एक दर्जन गांव में पहुंचकर कर लोगो से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
निरंजन राय ने कहा कि धनवार का विकास एक मात्र मुद्दा हैं. उनके लिए रोजगार पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कई ज्वलंत मुद्दे से धनवार की जनता परेशान हैं. इन सब चीजों से ऊपर उठकर यानी जात, धर्म के चक्रव्यू को भेदते हुए धनवार की जनता के लिए यह अवसर हैं. यहां पर लोग विकास के साथ चले. जनता को ऐसा प्रत्यशी चाहिए जो उनके लिए दिन रात उपलब्ध हो, जिनसे जनता अपना सुख-दुख बांट सके. इसलिए जिस प्रकार से जनता के लिए दिन हो या रात, धूप हो या बरसात लगातार धनवार की सेवा के लिए मौजूद रहते हैं. जनता से वह आशीर्वाद मांगने आए है ताकि धनवार की सूरत बदली जा सके. इन दौरान सैकड़ो की संख्या में निरंजन राय के समर्थक मौजूद रहे. बता दे कि निरंजन राय का मुकाबला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाकपा माले से राजकुमार यादव और झामुमो से निजामुद्दीन से है, वहीं निरंजन राय के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया हैं.