प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आजादी का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से फहराया गया और जगह-जगह देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, उपप्रमुख एवं बीस सूत्री अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी प्रेमशंकर मिश्रा के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में झंडोतोलन हुआ.

प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुशीला देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ भरत राम, थाना परिसर व सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में थाना प्रभारी अनूप कुमार, आरपीएफ पोस्ट में इंस्पेक्टर राकेश रंजन, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, पंचायत भवन में मुखिया कालो देवी, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डॉ. जयंवत लकड़ा, प्रखंड राजद कार्यालय में आदित्य यादव, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में डॉ. शुभांकुर कुमारी, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ. पवन कुमार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में एसडीओ प्रशांत कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर लोगों ने आजादी के महानायक शहीदों के बलिदान को याद किया और देश की एकता, अखंडता व विकास के लिए संकल्प लिया.