न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मुख्यमंत्री गंभीर बीमार उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के सभा कक्ष में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. बैठक में डंगूवापोसी निवासी पुतुल साव (64) जो ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित है तथा जिनका इलाज मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल टाटा में चल रहा है. उनके इलाज हेतु 313520 (3 लाख, 13 हजार,520)रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई.
बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ,शिवचरण हंसदा, डॉ बरियल मार्डी, डॉ पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन आदि मौजूद थे. वही राजाराम गुप्ता ने कहा कि विगत डेढ़ माह से समिति में फंड समाप्त होने के पश्चात फंड के आवंटन में स्टेट से कुछ विलंब हो रहा था. जिसको लेकर मरीजो को कुछ असुविधा हो रही थी, वही फंड की उपलब्धता को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा को वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई थी. जिसके फलस्वरुप दिनांक 4/5/2025 को सदर अस्पताल चाईबासा में असाध्य बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज हेतु 1.5 करोड रुपए की राशि स्टेट से उपलब्ध हो गई है.