न्यूज11 भारत
पटना/डेस्कः राजधानी पटना में कानून की रक्षा करने वाले ही अब असुरक्षित होते नजर आ रहे हैं. बीते 20 दिनों के भीतर पुलिसकर्मियों को कुचलने की यह तीसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के पास पुलिस वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक काले रंग की क्रेटा कार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और सीधे ट्रैफिककर्मियों की ओर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि सतर्कता बरतते हुए पुलिसकर्मी समय रहते हट गए और एक बड़ी घटना टल गई.
घटना के तुरंत बाद वायरलेस के माध्यम से शहर के अन्य थानों को अलर्ट भेजा गया. पुलिस की तत्परता से महज आधे घंटे में संदिग्ध वाहन को पकड़ लिया गया. कार में सवार दो युवक मुकुल कुमार शर्मा (निवासी मसौढ़ी) और दानेंद्र समदर्शी (निवासी शास्त्रीनगर) को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाना को सौंप दिया गया है. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
यह पहली बार नहीं है जब पटना में पुलिसकर्मियों पर वाहन से हमले की कोशिश हुई हो. इससे पहले अटल पथ पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर पर भी थार गाड़ी चालक ने पुलिस के रोकने के संकेत को नजरअंदाज कर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इन दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने न केवल राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है.