बिहारPosted at: जुलाई 02, 2025 तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, खेत से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के मोतियानी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई. मृतक की पहचान राजदेव मंडल के रूप में हुई है. वे खेत से मूंग तोड़कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल राजदेव मंडल को कहलगांव से गंभीर हालत में मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन पक्की सराय के पास रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की पुष्टि मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने की है बताया गया कि हादसा हम डंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.