क्राइमPosted at: जुलाई 01, 2025 इटकी और नरकोपी थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, दोनों घटना में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची-इटकी और नरकोपी थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नारकोपी में 28 जून को हुई सोमनाथ उरांव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जबकि इटकी थाना क्षेत्र में उत्तम मलार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
रांची के नारकोपी थाना क्षेत्र में सोमनाथ उरांव की हत्या टांगी से मारकर हत्या कर दी गई थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सोमनाथ उरांव की हत्या झरिया उरांव के द्वारा की गई. दरसल झरिया को शक था सोमनाथ का उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध है और उसे लेकर ही झरिया ने सोमनाथ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.