किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला में चोरी की घटना बिल्कुल आम बात हो गई हैं. एक तरफ चोर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. वही चोर पुलिस के नाक में दम करके रखे हुए हैं. जिनके घर में चोरी होती है, वह सिर्फ थाना में जाकर अज्ञात के विरुद्ध सन्हा दर्ज करते हैं, परंतु पुलिस अब तक चोरी की घटना का खुलासा तो दूर एक भी चोर अभी तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए हैं.
ताजा मामला शहर से सटे चेटर मोहल्ला में बंद घर का ताला तोड़कर नगद व सोना चांदी समेत करीब ढाई लाख की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई हैं. घर के मालिक पप्पू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया बहनोई की शादी में भाग लेने पूरा परिवार छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला गए थे.पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा भी खुला हैं. जानकारी पर घर लौट कर आया तो देखा कि पूरा घर का सामान बिखरा पड़ा हैं. वही अलमारी का लॉकर टूटा हैं. चेक करने पर अलमारी में रखें करीब 25 हजार नगद और करीब 2 लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई हैं. चोर जेवरात के सभी कागजात भी साथ ले गए. इसके अलावा घर के एक समान को हाथ नहीं लगाया.
चोरी किए गए सामानों में सोने का चेन, अंगूठी कान का बाली मंगलसूत्र पायल शामिल हैं. उसने बताया कि कारपेंटर का काम कर किसी तरह घर चलता हैं. चोरी की घटना के बाद उसे गहरा सदमा लगा हैं. वही आज थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने की बात कही.