न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: द्वितीय जेपीएससी घोटाले में अब सुनवाई की घड़ी नजदीक आ चुकी हैं. इस मामले के चार्जशीटेड आरोपी संतोष कुमार चौधरी और सुदामा कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर 9 जून और रोहित सिंहा की अग्रिम जमानत पर 13 जून और कुंदन कुमार सिंह की अग्रिम जमानत पर 17 जून को सुनवाई होगी. वहीं 7 चार्जशीटेड आरोपी राजीव कुमार सिंह, नंदलाल, डॉ.दीनानाथ सिंह, मुनींद्र तिवारी, शिव बहादुर सिंह,रघुबीर सिंह तोमर और रजनीश कुमार की अग्रिम जमानत पर 18 जून को सुनवाई होगी. सभी ने अलग अलग तिथियों में याचिका दाखिल कर अग्रिम राहत की गुहार सीबीआई की विशेष कोर्ट से लगाई हैं.
हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई थी CBI जांच
बता दें कि, यह मामला द्वितीय जेपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर सामने आया था. हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 7 जुलाई, 2012 को इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद 12 साल में जांच पूरी करते हुए 26 नवंबर को सीबीआई ने अपनी चार्जशीट सीबीआई की विशेष कोर्ट में दाखिल की थी.
सीबीआई की जांच में कई अहम खुलासे
जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 64 आरोपियों को आरोपी बनाया गया हैं. तत्कालीन जेपीएससी के सदस्य और कोऑर्डिनेटर के कहने पर 12 अभ्यर्थियों के नंबर जानबूझकर बढ़ाए गए थे. इसके अलावा कई अभ्यर्थियों के कॉपियों में नंबर कांटछांट कर बढ़ाए गए थे. साथ ही सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू में वास्तविक नंबरों में भी हेरफेर की गई थी. कॉपियों की जांच गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में करवाई गई थी.