झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 केरेडारी-टंडवा मुख्य पथ पर गाड़ियों में आगजनी और गोलीबारी की घटना, बीकेएस तिवारी गिरोह ने ली जिम्मेदारी
पोस्टर जारी कर बिपिन पांडेय ने कोल कंपनियों को दी नसीहत, अनदेखा न करने की चेतावनी

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: केरेडारी-टंडवा मुख्य पथ पर बीते रात घटित हुई गाड़ियों में आगजनी और गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी हैं. इस भयावह घटना की जिम्मेदारी बीकेएस तिवारी गिरोह के बिपिन पांडेय ने ली हैं. बिपिन पांडेय ने एक पोस्टर जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली और कोल कंपनियों को चेतावनी दी कि इस घटना को अनदेखा न करें केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित डाम्भाबागी में सोमवार की देर रात करीब दो बजे हथियारबंद गिरोह ने केरेडारी एनटीपीसी खनन माइंस से कोयला ढुलाई में लगी पीएनएम कंपनी के पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. जिन पांच हाइवा में आगजनी की गयी है, उसमें तीन ओडिशा और दो हजारीबाग के नंबर हैं. इस आगजनी की घटना में पांचों वाहनों की केबिन और इंजन जलकर राख हो गयी हैं.
घटना के कुछ घंटों बाद, बीकेएस तिवारी गिरोह के बिपिन पांडेय ने एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में उन्होंने घटना की जिम्मेदारी ली और कोल कंपनियों को चेतावनी दी. पोस्टर में लिखा था, केरेडारी चट्टी बरियातू कोल माइनिंग से ट्रांसपोर्ट कर रही हाइवा मे आगजनी एवं गोली बारी की हुई घटना की जिम्मेवारी में विपिन पाण्डे लेता है इस बात को बताते आये हैं कि अनेदेखा करने का भूल ना करे. इस घटना के बाद केरेडारी-टंडवा क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल हैं. स्थानीय निवासियों और यात्रियों में भय व्याप्त हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है और वह चाहते हैं कि पुलिस और प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है और सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उभारा हैं. बीकेएस तिवारी गिरोह की इस हरकत से स्पष्ट है कि वे अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पुलिस और प्रशासन को अब सतर्क रहकर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके.