गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने अपने वादे के मुताबिक रविवार को बरसोल के चित्रेश्वर मंदिर में निजी फंड से एक एंबुलेंस आम जनता को समर्पित किया. कांवरिया और श्रद्धालुओं के लिए श्रावण महीना का सोमवार भीड़ में सुविधा असुबिधा पर एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायत विधायक समीर मोहंती के पास ग्रामीणों ने किया था.
तभी उन्होंने एक एंबुलेंस देने की घोषणा की थी. रविवार शाम चित्रेश्वर शिव मंदिर से विधिवत् पूजा अर्चना कर एवं हरी झंडी दिखाकर विधायक समीर मोहंती ने एंबुलेंस को मंदिर कमेटी के पास सौंप दिया . सोमवार का भीड़ को देखते हुए आपात स्थिति में किसी भी मरीज की जान न जाए एवं उसे बेहतर उपचार के लिए अच्छे अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए यह पहल की गई.
विधायक समीर मोहंती ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया को जरूरत के अनुसार और भी एंबुलेंस अपने विधायक निधि से उपलब्ध कराएंगे ताकि किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो. इसके साथ ही उन्होंने रविवार शाम को चित्रेश्वर मंदिर का दौरा करके ग्रामीणों के साथ बैठक किया. उन्होंने कहा कि चित्रेश्वर का यह शिव मंदिर बहरागोड़ा का आन बान और शान. इसमें बहरागोड़ा का धरोहर छुपी हुई है. यह मंदिर का कुछ भी समस्या के लिए हम सदैव खड़े थे और खड़े रहेंगे.ग्रामीणों ने उन्हें जर्जर सड़क को स्लग डालकर दुरुस्त करा देने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक,रास बिहारी साव, बिसु ओझा, यदुपति राणा, अभिजित बाग, अरूप गिरी, अनुजीत जैना, राजीव लेंका आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: पतरातू में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक