प्रशांत/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झारखंड राज्य बने 25 वर्ष हो गया लेकिन गोपालडीह - सांथ आरइओ पीसीसी सड़क से ककरचोली नदी तक पीसीसी व काली करण सड़क का नसीब नहीं हो पाया. आज भी ग्रामीण किचड़ युक्त सड़क से आना-जाना किया जा रहा है. सड़क तालाब कहें या दल-दल में तब्दील हो गया है स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर बने गड्ढे से पता नहीं चलता है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढा है. जिससे लोगों में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे के साथ जर्जर हो जाने से छोटे-छोटे वाहनों को चलना तो दूर की बात परंतु पैदल चलना मुश्किल हो गया है. उक्त सड़क पर वाहनों को पार करने में दुर्लभ हो गया है. वही जर्जर सड़क को पार करने में छोटे वाहनों को मुश्किल बन गया है.
किचड़ युक्त सड़क पार करने के लिए मोटरसाइकिल चालक किसी तरह जान जोखिम डालकर पार करते हैं. उप मुखिया हासिम खान ने बताया कि झारखंड राज्य बने 25 वर्ष होने के बावजूद पक्की सड़क ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ है कब होगा ईश्वर जाने. डॉ जहांगीर खान ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सांसद विधायक बारिश के समय ककरचोली गांव भ्रमण करते तो पीसीसी सड़क का निर्माण बहुत जल्द हो सकता है. ग्रामीणों में डॉ अर्जुन चन्द्र यादव, रामप्रसाद यादव, नारायण साव, संजय यादव, सुनील पासवान, सुरेंद्र साव, विजय राणा, महेंद्र पासवान, श्याम सुंदर साव, रामदेव पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में ककरचोली के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय, जिला कृषि विज्ञान केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पैदल आना-जाना करना पड़ता है उन लोगों ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष के पश्चात भी पीसीसी सड़क से ककरचोली गांव कोसों दूर है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में एक बार ककरचोली गांव पहुंचे और बैठक करें, मुलभूत समस्याओं को सुनें अगर ग्रामीणों मांग सही है तो सड़क का निर्माण करें.
यह भी पढ़े: आहर में अज्ञात व्यक्ति की डूबकर गई जान, शव बरामद