प्रशांत/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क : झूमरी तिलैया के हरली स्थित कलाली रोड क्षेत्र में अंचल प्रशासन द्वारा कुछ घरों एवं बाउंड्री को तोड़े जाने के मामले ने विवाद का रूप ले लिया है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितीश चंद्रवंशी ने कोडरमा उपायुक्त से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों के पक्ष में गंभीरतापूर्वक मामला उठाया.
भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तथा जिन लोगों के घर एवं बाउंड्री तोड़े गए हैं, उनकी बात को प्राथमिकता के साथ सुना जाए. इस पर उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक स्तर पर आगामी दो से तीन दिनों में एक विशेष कैंप लगाया जाएगा. जिसमें सभी प्रभावित लोगों से बातचीत कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी. डीसी ने स्पष्ट किया कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा. यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा. इस आश्वासन से प्रभावित परिवारों को राहत की उम्मीद जगी है. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रशासन को किसी भी कार्रवाई से पहले विस्तृत सत्यापन और स्थानीय लोगों से संवाद करना चाहिए, ताकि निर्दोष नागरिकों को बेवजह परेशान न होना पड़े. मुलाकात के दौरान जमीन मालिक धनेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र राम और मुन्ना मोदी भी मौजूद थे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है. सभी की निगाहें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: दवा संचालकों की बैठक में केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन का गठन, पीके विश्वास बने अध्यक्ष, सियाराम पंडित सचिव