प्रशांत/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया, कोडरमा में फ्लैट निबंधन के दर में संशोधन कर दिया गया है. यह संशोधन एक अगस्त से लागू हो जाएगा. लगातार इस मामले को विधानसभा में उठाने और इस समस्या के हल होने पर स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को बधाई दी है. विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत विधान सभा सत्र में इस मामले को विधायक डॉ नीरा यादव ने जोरदार तरीके से रखा था. उस समय सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जुलाई में इसके लिए तय कमिटी बैठक कर निर्णय लेगी.
अब जब विधानसभा का सत्र शुरू होना है तो उस आश्वासन के आलोक में निर्णय लिया गया है, इससे लोगों को राहत मिलेगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2013 में शहरी इलाकों में सर्किल दर बढ़ाये जाने से फ्लैट निबंधन के दर में 50 से 100 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई थी. यहां के लोग पिछले 11 वर्षों से इसे झेल रहे थे. इस वजह से फ्लैट, मकान, जमीन की खरीद-बिक्री में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
साल 2024 में भी इस मामले को विधायक डॉ नीरा यादव ने विधानसभा में रखा था, वहीं इस साल जोरदार तरीके से फिर मामले को उठाया गया तो सरकार की ओर से मंत्री सुदीव्य कुमार ने जुलाई में जिला स्तर पर बैठक कर निर्णय लेने की बात कही थी. अंततः जनहित में लिए गए निर्णय के बाद फ्लैट व अन्य संरचनाओं का निबंधन अब सस्ता हो पाएगा. इसके लिए विधायक डॉ नीरा यादव को बधाई देने वालों में धीरज जोशी, प्रदीप केडिया, सुशील अग्रवाल, प्रदीप भारद्वाज, बिनोद कुमार, सुदीप्तो घोष, बिनोद सिंहा, दिनेश सिंह, राजा यादव, चंद्रशेखर जोशी, देवनारायण मोदी, सूरज शर्मा, संजय सिंह, किशोर यादव, अनिल साव, पंकज सिंह, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार आदि शामिल हैं.