Sunday, Aug 3 2025 | Time 03:36 Hrs(IST)
झारखंड » चतरा


आहर में अज्ञात व्यक्ति की डूबकर गई जान, शव बरामद

आहर में अज्ञात व्यक्ति की डूबकर गई जान, शव बरामद

प्रशांत/न्यूज़11 भारत


चतरा/डेस्क: हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत अंतर्गत तुलसीपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की आहर में डुबकर मौत हो गई. जिसका शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार एक व्यक्ति तुलसीपुर आहर के समीप पहुंचा था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह घबराया हुआ लग रहा था. इसी दौरान अचानक आहर में छलांग लगा दी, ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तबतक वह गहरे पानी में डूब गया था. बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना हंटरगंज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना के सब इंस्पेक्टर भोला साह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया है, ताकि कोई परिजन या जानने वाला आकर पहचान कर सके. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आस-पास के थानों को भी इसकी सूचना दी गई है. साथ ही स्थानीय लोगों से अज्ञात की शव का पहचान करवाने में पुलिस जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने लोगो से अपील किया है, कि शव की पहचान होने पर इनकी सूचना तुरंत हंटरगंज थाना को दे.


 


यह भी पढ़े: हादसा: खेलने के दौरान पैर फिसला आहर में डूबने से बालक की मौत


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
कंधों पर टिकी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाः सड़क के अभाव में बच्चे का शव लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ पिता
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 8:32 AM

झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबरें लगातार राज्य के अलग अलग भागों से आ रही है. उसमें चतरा की स्थिति सबसे अधिक बद से बदत्तर है, जहां से कई सारे मामले इस बरसात में आ चुके हैं

दवा संचालकों की बैठक में केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन का गठन, पीके विश्वास बने अध्यक्ष, सियाराम पंडित सचिव
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:49 PM

टंडवा स्थित नगर भवन में टंडवा प्रखंड क्षेत्र के दवा दुकान संचालकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दवा दुकान संचालकों की समस्या और निराकरण को लेकर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन टंडवा प्रखंड कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित दवा दुकान संचालकों ने सर्वसम्मति से पीके विश्वास को अध्यक्ष व सियाराम पंडित

राजद परिवार के अभिनंदन समारोह में पूर्व मंत्री सह प्रदेश प्रधान महासचिव बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:42 PM

राष्ट्रीय जनता दल, चतरा जिला परिवार के द्वारा जिला मुख्यालय के पुराना परिषदन भवन परिसर स्थित होटल वृषा इन में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में राज्य के पूर्व मंत्री सह प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू

अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति चतरा ने महिला मोर्चे का किया गठन, जिलाध्यक्ष बनीं ममता कुमारी, जिला महासचिव मनोरमा देवी
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:35 PM

अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति चतरा के जिलाध्यक्ष उमेश भारती की अध्यक्ष्यता मे शहर के डोमसिटवा पकरिया, सबरी आश्रम में महिला मोर्चा की बैठक की गई. बैठक का संचालन जिला महासचिव जयराम भारती ने किया. बैठक में विशेष महिलाओं की मजबूती को लेकर अनेक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला

खुशखबरी : उद्धव सिंचाई योजना से खाप लबानी गांव की गहरी नदी पर जल्द लगेगी सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:29 PM

लधु सिचाई प्रमंडल विभाग, चतरा के अभियंताओं की एक टीम कान्हाचट्टी के खाप लबानी गांव पहुंची. टीम के सदस्यों ने गहरी नदी और आस-पास की जमीन का बारीकी से जांच किया. गहरी नदी के किनारे की कितनी जमीन सिंचित होगी, इस नदी परियोजना की लिफ्ट इरिगेशन से होगी इसकी जांच की गई. बताते चलें कि राजपुर मुखिया के द्वारा