प्रशांत/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत अंतर्गत तुलसीपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की आहर में डुबकर मौत हो गई. जिसका शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार एक व्यक्ति तुलसीपुर आहर के समीप पहुंचा था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह घबराया हुआ लग रहा था. इसी दौरान अचानक आहर में छलांग लगा दी, ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तबतक वह गहरे पानी में डूब गया था. बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना हंटरगंज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना के सब इंस्पेक्टर भोला साह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया है, ताकि कोई परिजन या जानने वाला आकर पहचान कर सके. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आस-पास के थानों को भी इसकी सूचना दी गई है. साथ ही स्थानीय लोगों से अज्ञात की शव का पहचान करवाने में पुलिस जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने लोगो से अपील किया है, कि शव की पहचान होने पर इनकी सूचना तुरंत हंटरगंज थाना को दे.
यह भी पढ़े: हादसा: खेलने के दौरान पैर फिसला आहर में डूबने से बालक की मौत