न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय शादियों में रस्मों-रिवाजों की भरमार होती है, और इनमें से कुछ तो हमें हंसी में झूमने पर मजबूर कर देती हैं, जबकि कुछ दिल को छू जाती हैं. मगर एक रस्म ऐसी है, जिसे देखकर आप भी चौंक सकते हैं! जी हां, हम बात कर रहे हैं उस मशहूर शादी की रस्म की, जिसमें दूल्हा और दुल्हन दूध से भरे बर्तन में एक अंगूठी ढूंढते हैं. यह एक तरह का मजेदार खेल होता है, जिसमें जो पहले अंगूठी खोज लेता है, वो इस खेल का विजेता कहलाता है.
अब, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने इस रस्म को ऐसे अंजाम दिया कि लोग देख-देखकर दंग रह गए. वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @the_ultimate_trolls_ से शेयर किया गया, और यकीन मानिए, यह काफी वायरल हो चुका है.
क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में, दुल्हन अपने घूंघट में सजी-धजी हुई बैठी हुई हैं, और सामने रखा है दूध से भरा एक बर्तन, जिसमें उन्हें अंगूठी ढूंढनी है. अब जैसे ही मुकाबला शुरू होता है, सबकी नजरें जम जाती हैं. लेकिन जो कुछ हुआ, वो बिल्कुल अप्रत्याशित था! दुल्हन इस खेल को इतनी गंभीरता से लेती हैं कि दोनों हाथों से अंगूठी को खोजने में जुट जाती हैं, और फिर शुरू हो जाती है छीनाझपटी. लोग तो बस यह देख रहे थे कि मियां-बीवी इस रस्म को इतने जोश-खरोश के साथ कर रहे हैं. इस खेल की चमत्कारी नजाकत को देखकर सबकी हंसी नहीं रुक रही थी, और आखिरकार दुल्हन ने रौद्र रूप में अंगूठी को जीत ही लिया.इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और अब लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.