झारखंड » हजारीबागPosted at: जुलाई 31, 2024 हजारीबाग में खेला खेलवाने के नाम पर अधिकारियो ने कर दिया खेल, "खेलो झारखंड" के नाम पर डकार गए लाखों रुपए
प्रत्येक पंचायत में खेलो झारखंड में मिलना था पांच हजार रूपये, घोटाले में शामिल नाजीर, पंचायत सचिव, बीडीओ भी शामिल

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:खेलों झारखंड 2023-2024 में झारखंड सरकार कि ओर से राज्य के सभी जिलों में खेलो झारखंड के तहत आयोजन किया गया था. खेलो झारखंड के उपदेश था कि पंचायत स्तर से खिलाड़ी को प्रखंड स्तर में प्रतिमा को दिखने का मौका मिलेगा उसके बाद जिला स्तर पर से प्रमंडलीय स्तर से राज्य स्तर तक खेलने का मौका मिलेगा.लेकिन क्या पता था कि पंचायत स्तर से ही घोटाले बाज खिलाड़ी के पीछे लगे हुए हैं.कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र में के सभी पंचायतों में खेलो झारखंड 2023-2024 में पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव ,और मुखिया के द्वारा पंचायत के मैदान में खिलाड़ी का चयन किया गया जिसके बाद खिलाड़ी प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय मैच खेला गया.कटकमसाडी प्रखंड, से कटकमसाडी कि टीम जिला स्तरीय मैच में शामिल हुए. सभी खिलाड़ियों का खेल पर ध्यान केंद्रित रहा लेकिन झारखंड सरकार कि ओर से मिलने वाले राशि के बारे में किसी भी खिलाड़ी या कोच ध्यान नहीं दिया. बताते चले कि पंचायत स्तर पर खेल में खर्च करने के लिए 5000(पांच हजार रुपए )करना था, प्रखंड स्तर पर खिलाड़ी पर आने जाने का भत्ता, नाश्ता, रेफरी, टेंट,पानी, इत्यादि में 50000(पचास हजार रुपए ) खर्च करना था.खेलो झारखंड में झारखंड सरकार के ओर से प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के सभी खिलाड़ियों को जर्सी एवं बूट दिया गया था.खुटरा पंचायत के टीम संयोजक समीउल्लाह खान उर्फ गुड्डू ने कहा कि पंचायत स्तर पर मिलने वाले राशि को घपला किया गया है, हम उपायुक्त से निवेदन है कि वैसे अधिकारी को जांच कर करवाई किया जाए.कटकमसाडी टीम के कोंच रंजीत अग्रवाल के अनुसार कटकमसाडी पंचायत में भी घोटाला किया गया है. घोटाले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए. घोटाले बाज के कारण से ही राज्य का विकास रुक जाता है. हेदलाग गोविंदपुर के टीम संयोजक भोला राणा ने उपायुक्त से जांच करने की मांग की है.कहा कि इस घोटाले में पंचायत सचिव, नाजीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पर जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.डांटो पंचायत के टीम के संयोजक संतोष राणा ने कहा कि खेलो झारखंड में जिस तरह से घोटाला किया गया है यह तो एक छोटा सा मामला है.प्रखंड में तो और कितने घोटाले में शामिल होने का सम्भावना हो सकता है.जांच पड़ताल करते हुए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.आराभुसाई टीम प्रबंधक सुभाष दांगी का कहना है कि खेलो झारखंड में सरकार के ओर से पांच हजार रुपए दिया जाना था.इसकी सूचना हमें नहीं थी लेकिन अगर घोटाला किया गया है तो जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.पबरा पंचायत टीम के खिलाड़ी कार्तिक राम ने बताया कि मेरे पंचायत में भी पंचायत स्तर पर पांच हजार रुपए नहीं दिया गया है.मैं उपायुक्त से जांच करने कि मांग करता हूं और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.