न्यूज़11 भारत
रांची: मौसम जब भी खराब होता है, असमान में अक्सर बिजली देखने को मिलता है. ओर हमेशा कही न कही बिजली भी गिरते ही रहती है. लकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिस पर विश्वाश करना बहुत ही मुस्किल है. तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 को मौसम खराब हुआ. मौसम इतना खराब था की 50 मिनट तक लगातार बिजली गिरती रही. यानी हर 30 सेकेंड में एक. ऐसा अद्भुत, हैरान करने नजारा कभी-कभार ही दिखने को मिलता है. 16 जून 2023 की मध्य रात्रि को लगातार 50 मिनट तक बिजली गिरती रही.
ये भी पढ़ें... YOGA DAY SPECIAL: "कुत्ते" का सबको हेरान कर देने वाला "योगा"
हर साल पूरी दुनिया में करीब 140 करोड़ बार बिजली गिरती है. यानी हर दिन करीब 30 लाख बार. हर कड़कती और गिरती हुई बिजली के अंदरद 10 करोड़ से 100 करोड़ वोल्ट तक का वोल्टेज होता है. इतने वोल्टेज से आसपास की हवा का तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस से 22 हजार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. साल 2022 की एक स्टडी के मुताबिक इस तरह से बिजली जमीन पर तब गिरती है, जब उसे बादलों से जमीन के बीच बेहद तेज कंडक्टिव ऑक्सीजन पार्टिकल्स मिलते हैं. जो बिजली को खींचकर नीचे लाने में मदद करते हैं.