न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल पूरे देश में झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले स्थित मिर्जा चौकी थाना को 7वां स्थान मिला है जबकि झारखंड में मिर्जा चौकी थाना को पहला स्थान मिला है. इसकी घोषणा देशभर के कुल 75 से अधिक थानों के रख-रखाव, कामकाज सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय के केंद्रीय टीम निरीक्षण की हैं.
DGP अजय कुमार सिंह करेंगे सम्मानित
राज्य के कार्मिक डीआईजी सह तत्कालीन साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही तत्कालीन एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और थाना प्रभारी को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्हें DGP अजय कुमार सिंह 24 जनवरी को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित करेंगे.
बता दें, थाना के रख-रखाव, काम-काज सहित कई विभिन्न बिंदुओं पर देशभर के कुल 75 से अधिक थानों की समीक्षा की गई जिसके बाद उन थानों के प्रदर्शन के आधार पर देशभर के बेहतर टॉप 10 थाने की सूची तैयार की गई. जिसमें साहिबगंज स्थित मिर्जा चौकी थाना को शामिल किया गया है. जिसे देशभर में 7वां स्थान मिला.